BJP 46th Foundation Day JP Nadda narendra modi amit shah Celebrations Events.

भारतीय जनता पार्टी आज ( 06 अप्रेल) को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इसको लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है, देश भर में हर बीजेपी कार्यालय में आयोजन हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस की बधाई दी. बीजेपी पार्टी मुख्यालय पर जेपी नड्डा दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.

BJP का 46 वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. स्थापना दिवस का समारोह 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मनाया जाएगा. 6 अप्रैल को पार्टी पदाधिकारी कार्यालय की सजावट कर कार्यालय और अपने-अपने घरों पर बीजेपी का ध्वजारोहण करेंगे. ध्वज के साथ सेल्फी लेना और सोशल मीडिया पर #bjp4viksitBharat हैशटैग के साथ पोस्ट करना है.

क्या है पार्टी का पूरा कार्यक्रम

बीजेपी 8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होने वाला है, जिसमें बीजेपी के चुनावी और संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में बीजेपी की तरफ से किए गए परिवर्तन, प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा विषय पर उद्बोधन होगा. साथ ही 7-12 अप्रैल 2025 को बूथ चलो अभियान के तहत मंडल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी कार्यकर्ता (वर्तमान/पूर्व/वरिष्ठ) गांव/शहर वार्ड में प्रवास करेंगे.

कभी 2 सीटों पर मिली थी बीजेपी को जीत

बीजेपी के गठन के बाद साल 1984 में जब लोकसभा चुनाव हुए उस समय पार्टी को केवल 2 सीटें ही मिली थी. इसके बाद राममंदिर आंदोलन शुरू हुआ. आंदोलन का ऐसा असर कुछ ऐसा पड़ा कि पड़ा कि 1989 के चुनाव में 80 से अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती थीं. 1996 के चुनाव में पार्टी ने रिकॉर्ड बनाया और 161 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और केंद्र में सरकार बनाई लेकिन बहुमत नहीं होने लम्बे समय तक चल नहीं पाई. 1999 में पार्टी फिर सत्ता में आई और 2004 तक सत्ता में रहकर कार्यकाल पूरा किया.

Leave a Comment