भारतीय जनता पार्टी आज अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इस दौरान पार्टी के सभी नेता इस दिन की बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थापना दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर बधाई, इस दिन हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए खुद को समर्पित किया.
उन्होंने आगे लिखा कि यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने और एक विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराता है.
उन्होंने कहा कि भारत के लोग हमारी पार्टी के सुशासन के एजेंडे को देख रहे हैं, जो पिछले कुछ सालों में हमें मिले ऐतिहासिक जनादेश में भी परिलक्षित होता है, चाहे वह लोकसभा चुनाव हो, विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव हों या देश भर में विभिन्न स्थानीय निकाय चुनाव हों, हमारी सरकारें समाज की सेवा करना और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना जारी रखेंगी.
पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी की रीढ़, हमारे सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं, क्योंकि वे सक्रिय रूप से जमीन पर काम करते हैं और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताते हैं. मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारे कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और गरीबों, वंचितों और हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा कर रहे हैं. उनकी ऊर्जा और उत्साह वाकई प्रेरणादायी है.
कमल निशान विश्वास और आशा का प्रतीक- शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में कमल का निशान देशवासियों के मन में विश्वास और आशा का नया प्रतीक बना है. बीते एक दशक में भाजपा ने सेवा, सुरक्षा और सांस्कृतिक जागरण के जो कार्य किए हैं, वे आने वाले दिनों में मील के पत्थर बनेंगे.
आगे कहा कि बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता वैचारिक प्रतिबद्धता का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए राष्ट्रनिर्माण में योगदान देते रहेंगे.
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा?
बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के ‘स्थापना दिवस’ पर संगठन के सभी पितृपुरुषों व वरिष्ठ नेताओं को कोटिशः नमन करता हूं, जिन्होंने पार्टी के निर्माण व विस्तार को अपने खून-पसीने से सींचा व निरंतर प्राणपण से जुटे रहे. इस अवसर पर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने व बीजेपी को विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल बनाने वाले देशभर के प्रत्येक कार्यकर्ता भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.
उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले एक दशक में हमारी सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के साथ ‘विकसित भारत निर्माण’ हेतु कटिबद्ध है. आज इस शुभ दिवस पर मैं अपने बीजेपी के कोटिश: कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि मां भारती को परम वैभव के शिखर पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित हों और समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्कर्ष में अपना बहुमूल्य योगदान दें.
कड़ी मेहनत और समर्पित भाव से पार्टी मजबूत – नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्र सेवा के संकल्प को समर्पित समस्त कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. कड़ी मेहनत और समर्पित भाव से पार्टी और संगठन को मजबूत कर विशाल वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन.
आगे कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा के पथ पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को प्रगत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीजेपी निरंतर प्रयासरत है.
पीयूष गोयल ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एक विचार को जनआंदोलन बनाकर अनवरत आगे बढ़ने वाले हमारे सभी कर्मठ और कर्तव्यवान कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं. बीजेपी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि राष्ट्र सर्वोपरि के मार्ग पर चलने वाला विकास और सुशासन की भावना से ओतप्रोत एक संस्कार है.
उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता ने इस यात्रा में अपने अतुलनीय योगदान से मां भारती की सेवा करने का पुनीत कार्य किया है. बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो इसका श्रेय भी राष्ट्रवाद को जीने वाले हमारे पूज्य संस्थापकों, हमारे दिग्गज नेताओं, करोड़ों कार्यकर्ताओं और जनता के अटूट विश्वास को जाता है.
आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रयासों से भाजपा की ये ऐतिहासिक यात्रा निरंतर जन-जन के कल्याण को सुनिश्चित करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. मुझे देश को समर्पित इस संगठन का सदस्य होने पर गर्व है. भारत माता की जय!